चलो आज फिर थोड़ा सा भ्रम दे दो
ज्यादा नहीं तो थोड़ा सा कम दे दो
वो लम्बी- लम्बी शब्दों की तकरार
शुरू शुरू के अनगिनत पल- छिन्न दे दो
हर पल इक दूजे को लुभाने के क्षण
फिर से वही अपने पद चिन्ह दे दो
वो इक दूजे में खोया- खोया तन मन
खुदा से ज्यादा अपना सिमरन दे दो
सर्द रातों में बातें करने की कसक
धड़कनों में उमड़ती वो ठिठुरन दे दो
वो इक दूजे के दीदार की सिरहन
मिलन के अपलक प्रथम दर्शन दे दो
सब गिले- शिकवे करके दफ़न
फिर से अपने सीने का वो गगन दे दो
चलो आज फिर थोडा सा भ्रम दे दो
ज्यादा नहीं तो थोडा सा कम दे दो
भ्रम ही दो .... जीने के लिए भ्रम ही रहा है शेष
ReplyDeleteऔर तो बस सन्नाटा है !