तन्हाइयों को जब बैठती है सोचने
ढो रही है
सदियों से रिश्तों के भार को
झूठे आडम्बरों के स्वांग को
हर पल अपना गला घोंट
दिखावे का लबादा पहने
चलती फिरती लाश
कठपुतली बनी सबके हाथों में
कर्ज और फर्ज की परिधि में
इधर- उधर ढोल रही है
पथरीली दुनिया के रीतिरिवाज
बाज की तरह मंडरा रहे
अस्तित्व को नोच रहे हैं
ड्राइंगरूम में सजे कीमती
फूलदान के लाल फूल भी
धूल से सड़ने लगे हैं
खुश्बूहीन बदबू दे रहे हैं
इक दिन बचे खुचे
प्राण पखेरू भी उड़ जायेंगे
इसकी नाखूनों की परतें
उखड़ने लगी हैं
हड्डियां मॉस को निगल रही हैं
रूह मुक्त होने को बिलख रही है
सुबह की लालिमा भी अब
काली लगने लगी है
आँखें चोटी की चट्टान की
तरह खुश्क हो जम गयी है
आहट होने पर भी
धड़कन नहीं सुनती
समय की प्रताड़ना उलाहनो तानों
से सुन्दरता झुलस गयी है
घावों के बार- बार हरा होने
से मवाद गिरने लगी है
घने लम्बे बालों की जगह
कुछ सफ़ेद रेशे से रह गए हैं
सुरमई होंठों पर पपड़ियाँ जम गई हैं
जब तक कोई बचाने आएगा
सब तरफ मांस के लोथड़े फैले पड़े होंगे
सभी रीतिरिवाजों विधिविधान से उसका
अंतिम संस्कार हो चुका होगा
देखो आज फिर उसने वही
पहले दिन वाला लाल जोड़ा पहना है
No comments:
Post a Comment